जयपुर गारमेंट क्लब का दीपावली स्नेह मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया
Jaipur Now. जयपुर गारमेंट क्लब कि ओर से ” होली डे इन ” होटल मे दीपावली स्नेह मिलन समारोह 06 Nov. सोमवार को आयोजित किया गया।
समारोह मे जयपुर गारमेंट क्लब मे रजिस्टर्ड मेम्बरस को लाइफ टाइम मेम्बरशीप के सर्टिफिकेट क्लब के पदाधिकारीयो द्वारा दिए गए समारोह मे क्लब के मुख्य संरक्षक चन्दीराम खत्री, अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष केशव शुक्ला, महासचिव अशोक गुप्ता, सह सचिव सिद्धार्थ जैन कोषाध्यक्ष अमित जिन्दल ,कार्यकारणी मेम्बरस शंकर जोशी, मनीष गर्ग, धीरज बपलावत, अजय सिंह धाकड ने आये हुए सभी मेम्बरस को दिपावली स्नेह मिलन की हार्दिक शुभकामना दी ओर सभी का धन्यवाद किया
(Visited 5 times, 1 visits today)