उद्योगपति ताराचन्द चौधरी फिर बने जाट समाज के प्रदेशाध्यक्ष

Jaipur Now. News
राजस्थान जाट समाज संस्थान जयपुर की आमसभा में जाट समाज के वरिष्ठ नागरिको ने उद्योगपति ताराचन्द चौधरी को पुनः निर्विरोध राजस्थान जाट समाज संस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। चौधरी को कार्यकारिणी बनाने का अधिकार भी दिया है। इस अवसर पर चौधरी ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी दी है वे इसे तन, मन,धन से पुरा करेगे तथा समाज में फैली कुरीतियो को समाप्त करने का प्रयास करेगे। इस अवसर पर समाज के लोगों ने समाज में फैली रूढ़िवादिता, जन्म-मृत्यु भोज, दहेज प्रथा व बाल विवाह आदि को खत्म करने का संकल्प लिया।ताराचंद चौधरी ने बताया कि हाल ही सरकार ने 3100 मीटर भुमि ग्रामीण परिवेश की छात्राओं के लिए शिक्षण प्रशिक्षण व आवास के लिए विधाधर नगर, जयपुर में आवंटित की है। समाज के सभी सदस्यो के सहयोग से इसमे आवास व शिक्षण प्रशिक्षण के लिए भवन बनाकर व्यवस्था करेगें, ताकि ग्रामीण परिवेश से आने वाली छात्राओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

चौधरी ने बताया कि संस्थान के द्वारा अच्छा सुव्यस्थतित भवन मुरलीपुरा स्कीम में बनाकर ग्रामीण परिवेश की छात्राओ के लिए छात्रावास की व्यवस्था कर रखी है, जिसमें 50 से 75 छात्राए आकर अपनी शिक्षा पूरी करती है। इस मौके पर भागीरथ महला, जगमाल सिहं, राजेन्द्र चौधरी, कुलदीप, सरदार चौधरी होशियार बुगालिया, कर्नल महला, बीएम भामू, मनीश धिन्धवा, अधिवक्ता अनील, रिछपाल बाटड़, सुरेश चौधरी सहित समाज के वरिष्ठ व युवा सदस्य मौजूद रहे।

(Visited 57 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *