फर्जी ई-ग्रास चालान से हुई जमीनों की 105 रजिस्ट्री, 1.66 करोड़ का घोटाला करने वाले 8 कर्मचारी गिरफ्तार

जयपुर।
कलेक्ट्रेट के सबरजिस्ट्रार द्वितीय की लापरवाही से कर्मचारियों की गैंग ने फर्जी ई-ग्रास चालान से जमीनों की 105 रजिस्ट्री कर दी। इसमें 1.66 करोड़ का घोटाला हुआ। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) ने इंवेस्टिगेशन के बाद 8 कर्मचारियों को गिऱफ्तार किया है। पुलिस ने पंजीयन लिपिक सुशील कुार, आदर्श दुल्लड़, श्याम सुंदर कुमावत, तरूण सोनी, सूचना सहायक रविंद्र गोठवाल, श्वेता अग्रवाल, भागमती, महेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
(Visited 36 times, 1 visits today)