राजस्थान विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे शैक्षणिक गतिविधियां

Jaipur Now.jaipur
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय अब मिलकर अकादमिक कार्य करेंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में बैठक हुई। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे और राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच वैदिक और दार्शनिक अध्ययन, शोध, भाषाई अध्ययन, शैक्षणिक कार्यक्रम, खेल और छात्रों के आदान प्रदान को लेकर बातचीत की। जल्द ही दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान दर्शन विभागाध्यक्ष शास्त्री कोसलेंद्रदास, वेद विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा और उप कुलसचिव डॉ. जेएन विजय उपस्थित रहे।
(Visited 16 times, 1 visits today)