जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 284 नए मामलों की पुष्टि
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 284 नए मामलों की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को सामने आए 284 कोरोना संक्रमितों के साथ ही इस बीमारी के कुल संक्रमितों की संख्या 11,9628 तक पहुंच गई है। वही इस बीमारी से अभी तक स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 114353 तक पहुंच गई है।
वहीं प्रदेश में आज आए कुल 284 नए मामलों में से 144 जम्मू संभाग से और 140 कश्मीर घाटी से आए है। इसी बीच शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना संक्रमण से ठीक होकर 409 लोग अपने घरों को लौट गए, जिसमें जम्मू संभाग से 220 जबकि कश्मीर संभाग से 189 शामिल हैं। वहीं अभी तक इस बीमारी से 1861 लोगों ने अपनी जान गवाई है।
(Visited 27 times, 1 visits today)