JDA सिस्टम में मिलीभगत…हाइवे रास्ते में हो रहे अवैध निर्माण दिखे नहीं, आकेड़ा व अखैपुरा में तोड़े

जयपुर नाउ।
JDA प्रवर्तन दस्ते ने 3 मार्च को जोन 2 व जोन 13 में अवैध कॉलोनियों, गोदामों व दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। लेकिन जिस हाइवे के रास्ते से प्रवर्तन दस्ता के अफसर व कर्मचारी अपना बुलडोजर लेकर गए थे, उसी रास्ते पर रोड नं. 14, बढ़ारणा, लक्ष्मीनारायपुरा में हाइवे व भगवती नर्सरी पुलिसा के आसपास दर्जनों अवैध निर्माण हो रहे है। प्रवर्तन दस्ता ने हाइवे पर जाते समय इन अवैध निर्माण व गैर अनुमोदित कॉलोनियों को नजर अंदाज कर दिया। आरोप है कि JDA सिस्टम में मिलीभगत है तथा प्राथमिकता के बजाए टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्त्ता अब मुख्यमंत्री तक अफसरों की कारस्तानी की शिकायत कर रहे है।
स्थानीय जनता की मांग है कि भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए।
जिस रास्ते से प्रवर्तन दस्ता गुजरा, इन्हे क्यो छोड़ा ?

  1. खातियों की पुलिया के पास बिना भूरूपांतरण करवाये अवैध औद्योगिक नगर बसाकर धड़ल्ले से फैक्ट्रियां बन रही है।
  2. हाइवे पर गोपी के ढाबा के आसपास गोदाम बना कर टीनशेड लगाया जा रहा है।
  3. भगवती नगर पुलिस के पास दोनों तरफ अवैध गोदाम, फैक्ट्रियां व बिल्डिंग बन रही है।
  4. होटल आपणो राजस्थान के पास हाइवे पर दुकाने बन रही है।
  5. बढ़ारणा सब्जी मंडी के पास के पास हाइवे किनारे ही अवैध फैक्ट्रियों का निर्माण चल रहा है।
    प्रवर्तन दस्ते को जेसीसी व सीसी का डर नहीं ? :
    जयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर गौरव गोयल व मुख्य नियंत्रक Add. SP रघुवीर सैनी शहर के सुनियोजित विकास के लिए अवैध निर्माण, अवैध कॉलोनियों व सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे है। लेकिन जोन व प्रवर्तन शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों की भूमाफियाओं, बिल्डरों व कब्जा गैंग से मिलीभगत के आरोप लग रहे है।
(Visited 20 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *