बैनाड़ रेल्वे स्टेशन के पास अवैध बाउण्ड्रीवाल को किया ध्वस्त
Jaipur Now जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने जोन-06 में बेनाड़ रोड़ रेल्वे स्टेशन के पास अवैध बाउण्ड्रीवाल को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-06 के क्षेत्राधिकार बेनाड़ रोड बेनाड़ रेल्वे स्टेशन के पास स्टे के बावजूद बाउण्ड्रीवाल का अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-06 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से अवैध बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त किया गया।
उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-06 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्यवाही की।