JDA ने PRN व सिरसी रोड में कॉलोनियों की सड़कों से हटाया अतिक्रमण

Jaipur Now.
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-07 में सुओमोटो के तहत सिरसी रोड़ सेक्टर रोड़़ खातीपुरा तिराहा गौतम मार्ग तक करीब 02 कि.मी. रोड़ सीमाओं को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। पीआरएन-नोर्थ में अमृत नगर पांच्यावाला में 07-08 मकानों के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर आम रास्ते-रोड़ सीमा को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सुओमोटो के तहत जोन-07, पी.आर.एन.(नोर्थ) के क्षेत्राधिकार में सिरसी रोड़ सेक्टर रोड़ 200 फिट पुलिया से पहले खातीपुरा तिराहा गौतम मार्ग तक करीब 02 कि.मी. तक रोड सीमा पर ही दोनो तरफ भूखण्डधारियों द्वारा करीब 50 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाये गये चबूतरे, लाँन हेतु लगाये गये लोहे के एंगल, जालियां/दीवारों से निर्मित एनक्लोज़र, गेट बाउण्ड्रीवाल, बांस तम्बू, झुग्गी झोपडी, टीनशेड इत्यादि किये गये अतिक्रमणों के संबंध में अतिक्रमणकर्ताओं को सुओमोटो के तहत नोटिस जारी कर मुनादी की गई एवं अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 02.11.2023 को जोन-07, पी.आर.एन.(नोर्थ) के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जेडीए द्वारा जोन-07 के क्षेत्राधिकार अमृत नगर पांच्यावाला में आम रास्तें-रोड सीमा में आ रहे अवैध निर्माण-अतिक्रमण करने पर धारा 72 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने हेतू पाबंद किया गया था परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण-अतिक्रमण नहीं हटाये गये 07-08 मकानो के कुछ हिस्से बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर आज दिनांक 02.11.2023 को जोन-07 के राजस्व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी, लोखण्डा मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर आम रास्ते-रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-पंचम प्रवर्तन अधिकारी जोन-07, पी.आर.एन.(नोर्थ), 10, तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्यवाही की।

(Visited 2 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *