JDA ने हटाया PRN north की आनंद नगर कॉलोनी में सड़क सीमा में अतिक्रमण

जयपुर नाउ।
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने कार्रवाई करते हुए जोन-पीआरएन नोर्थ आनन्द नगर कॉलोनी में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-पीआरएन के क्षेत्राधिकार में अवस्थित सिरसी रोड़ आनन्द नगर कॉलोनी में 40 फीट रोड-आम रास्ते पर कब्जा-अतिक्रमण कर 30 बाई 40 फीट में लोहे के एंगल टीनशेड 30 फीट लम्बी 5 फीट उॅची बाउण्ड्रीवाल अन्य अवैध निर्माण को दिनांक 12.02.2022 व 15.02.2022 को ध्वस्त किया गया था। उक्त 40 फीट रोड-आम रास्ते पर पुनः कब्जा-अतिक्रमण कर करीब 15 बाई 15 टीनशैडनुमा अवैध निर्माण 5 बाई 5 में दीवार इत्यादि बनाकर रास्ता अवरूद्व कर रखा था जिससे स्थानीय लोगो व आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड रहा था जिसकी शिकायत प्राप्ति पर किये गये अवैध निर्माण-अतिक्रमणों केा जोन- के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़-आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। रास्ता सुचारू किया गया।

(Visited 19 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *