JDA Zone-6 : नांगल जैसा बोहरा में अवैध कॉलोनी शंकर विहार-प्रथम में बन रहे 28 विला सील, बिल्डरों में हड़कंप

जयपुर नाउ।
जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने जोन- 6 के नांगल जैसा बोहरा (निवारू रोड) में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी शंकर विहार प्रथम में बिना अनुमति व स्वीकृति जीरो सेटबैक पर बिल्डिंग बॉयलॉज का उल्लंघन कर बनाए जा रहे 28 विला को सील कर दिया। इन विला की गेट पर ईंटो से दीवार चुनाई कर सीलिंग की कार्यवाही की गई। यह कॉलोनी केवल 1.5 बीघा की कृषि भूमि पर बिना भूरूपांतरण के बसाई गई थी। जोन 6 के प्रवर्तन अधिकारी रफीक खान व डिप्टी कमिश्नर बलवंत सिंह है।
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि गंभीर प्रकृति के वृहद अवैध निर्माण के अवधान में आते ही दिनांक 03.11.2021 को धारा 32-33 जेडीए एक्ट के नोटिस दिये जाकर अवैध निर्माण रुकवाया गया। अवैध निर्माण हटाने हेतु पाबंद किया गया। कोर्ट के यथास्थिति आदेश के बावजूद अवैध निर्माण जारी रहने पर मौके पर गार्ड नियुक्त किये गये। जविप्रा द्वारा कोर्ट में उक्त गंभीर प्रकृति के वृहद अवैध निर्माण के संबंध में सटीक पूर्ण पक्ष रखा यथास्थिति के आदेश के निरस्त होते ही मंगलवार को पुख्ता सिलिंग की कार्यवाही की गई।

नांगल जैसा बोहरा में जविप्रा की बिना अनुमति व स्वीकृति के बिना भू रूपातरण कराये करीब 1.5 बीघा कृषि भूमि पर बसायी गयी गैर अनुमोदित योजना शंकर विहार प्रथम के भूखण्ड संख्या 5 से 16, 16-ए, 17,18,19,20 एवं 28,29,30 31 में कुल 28 विलाज का जीरो सेटबेक पर वृहद व्यावसायिक प्रयोजनार्थ अवैध निर्माणों के अवधान में आते ही 03.11.2021 को धारा 32—33 के नोटिस जारी कर अवैध निर्माण रुकवाया हटाने हेतु पाबंद किया था। अवैध निर्माण रोकने के लिए गार्ड लगाया। दिनांक 22.02.2022 को विधिक प्रक्रिया अपनाते हुये विधिक नोटिस व सकारण आदेश विधिवत रूप से जारी किये गये थे लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, जिस पर दिनांक 28.02.2022 को धारा 34 (क) जेडीए एक्ट के नोटिस जारी कर नियमानुसार दिनांक 01.03.2022 को अवैध 28 विलाज के प्रवेश द्वारों व सीढियो को जविप्रा द्वारा ईंटो की दीवारों से चुनवाकर पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।

(Visited 15 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *