PWD ने MLA कोष के पैसों से प्राइवेट इण्डस्ट्रियल एरिया में बना दी करोड़ों की रोड

Jaipur Now.News
PWD ने MLA कोष के पैसों से विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्राइवेट इण्डस्ट्रियल एरिया व खातेदारी जमीनों में करोड़ों रुपए लागत की डामर व सीमेंट सड़के बना दी। यह सड़के बनाने में PWD के अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन व एईएन समेत कई इंजीनियरों पर मिलीभगत के आरोप लग रहे है। इसको लेकर भ्रष्टाचार निरोधक संस्थान ने एसीबी, लोकायुक्त व सीएमओ में शिकायत की है। शिकायत में पिछले दो साल में विद्याधऱनगर, झोटवाड़ा व सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में PWD, JDA व निगम के द्वारा बनाई गई सड़कों की जांच करवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही सड़कों की क्वालिटी टेस्टिंग व लोकेशन की जांच करवाने की गुजारिश भी की है। सबसे ज्यादा गड़बड़ी की शिकायतें दूदू व फुलेरा खंड के द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की है।

(Visited 16 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *