पीपल्स ग्रीन पार्टी ने 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की
Jaipur Now. News
पीपल्स ग्रीन की केन्द्रीय चुनाव समिति ने 14 प्रत्याशियों की सूची दूसरी जारी करी।
पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य और राष्ट्रीय महामंत्री एड. कपिल ने सिविल लाइंस से नाजनीन बेगम,जायल से छोटूराम नायक, नागौर से राकेश नायक, जैसलमेर से उमर खान मेहर, वल्लभ नगर से भैरूलाल कालबेलिया, पोकरण से अलानूर, कोटा उत्तर से विष्णु शर्मा, छबड़ा से चिंटू यादव, आदर्श नगर से आकाश साचान, बीकानेर ईस्ट से भवानी सिंह, शेरगढ़ से खेमान सिंह चौधरी, मारवाड़ जंक्शन से जामाराम देवासी, चौमू से दीपक बाज्या, लालसोट से प्रसादी लाल मीणा प्रत्याशी घोषित किया।
(Visited 6 times, 1 visits today)