पीपल्स ग्रीन पार्टी ने जारी की 10 प्रत्याशियों की तीसरी सूची
पीपल्स ग्रीन की केन्द्रीय चुनाव समिति ने 10 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करी। बानसूर से मेघराज कुमावत, खेतड़ी से सुमन सैनी, राजाखेड़ा से विनय सिकरवार, टोंक से गणेश मीना, शेरगढ़ से खेमान सिंह, कोटा दक्षिण से जगदीश नायक, लाडपुरा से बबलू लववंशी, पाली से बस्तीराम, लूणी से छैलाराम, हनुमानगढ़ से जगदेव सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
(Visited 9 times, 1 visits today)