बिजली निगमों में महिलाकर्मियों से हो रहा है भेदभाव व दुर्व्यवहार

पावर. जयपुर नाउ

प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनियों में नौकरी के लिए महिला कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ  पुरुष अफसर भेदभाव व दुर्व्यवहार करते है। राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन की महिला विंग ने बुधवार को बैठक कर खुले तौर पर निगमों में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने की बात कही है तथा मुख्यमंत्री व ऊर्जा राज्य मंत्री से इस मामले में दखल की मांग की है। महिला विंग ने आरोप लगाया है कि पुरुष अधिकारी नौकरी के दौरान बात बात पर महिलाकर्मियों को गलत तरीके से टोकते है।

यह मुद्दे उठाए :
– कार्यालयों में अलग से महिला शौचालय बहुत कम है। महिलाकर्मियों में असुरक्षा की भावना रहती है।
– कुछ पुरुष अधिकारी सीधे तौर पर महिलाकर्मियों पर यूज किए पैड टॉयलेट में छोड़ने का आरोप लगा कर अपमानित करते है।
– कार्यालयों में महिलाओं को बच्चे के फीडिंग करवाने की अलग से जगह नहीं है।
– छुट्टी मांगने पर भला बुरा कह कर गलत बर्ताव किया जाता है।

(Visited 40 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *