एईएन पर हमला करने वाले विधायक मलिंगा को गिरफ्तार करने की मांग, विद्युत भवन पर धरना
जयपुर।
प्रदेश में धौलपुर के बाड़ी में एईएन व जेईएन के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियंता व अधिकारी संघर्ष समिति के बैनर तले सभी डिस्कॉम के इंजीनियरों व कर्मचारियों ने विद्युत भवन पर धरना दिया और प्रदर्शन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। प्रतिनिधि मंडल की डिस्कॉम चेयरमेन भास्कर ए. सावंत, आईजी (सीआईडी) राहुल प्रकाश, जयपुर डिस्कॉम के एमडी अजीत सक्सेना से वार्ता हुई। प्रतिनिधि मंडल के इंजीनियरों ने कहा कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का डर से कर्मचारी सबडिवीजन कार्यालय नहीं खोल पा रहे है। बयान देने से डर रहे है। उन्हें धमकियां मिल रही है। ऐसे में उनका दूसरी जगह तबादला किया जाए।
धरने को इंजीनियर एसोसिएशन से बीएल जाट, जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर एसोसिएशन के महासचिव जेपी शर्मा, सतीश शर्मा, पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के हेमंत मीना, राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) से केशव व्यास, विद्युत कर्मचारी संघ से अमित मल्होत्रा, मीटर एम्पलाइज यूनियन के दिनेश चंद्र शर्मा, बीएमएस से मधुसूदन जोशी, कर्मचारी फैडरेशन से रामावतार व्यास, इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फैडरेशन से यूसुफ कुरैशी, विद्युत मंडल कर्मचारी फैडरेशन के बजरंग लाल मीणा, विद्या सागर शर्मा, सीटू के किशोर सिंह ने सभा को संबोधित किया।