बिजली निगमों में स्वतंत्र निदेशक, जयपुर डिस्कॉम के पूर्व एमडी अर्जुन सिंह बने प्रसारण निगम में डायरेक्टर
जयपुर नाऊ।
ऊर्जा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर विद्युत निगमों में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किये है। जयपुर डिस्कॉम के पूर्व प्रबंध निदेशक अर्जुन सिंह को राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम का स्वतंत्र डायरेक्टर लगाया है। एमएनआईटी के प्रोफेसर केआर नियाजी को अजमेर डिस्कॉम, जोधपुर आईआईटी के प्रोफेसर मनोज चौधरी को जोधपुर डिस्कॉम, जयपुर डिस्कॉम के पूर्व निदेशक (तक.) सुनील मेहता को राजस्थान ऊर्जा विकास निगम, आरके गुप्ता को विद्युत उत्पादन निगम और पूर्व एमडी बीएन सैनी को जयपुर डिस्कॉम में स्वतंत्र निदेशक लगाया है।
(Visited 53 times, 1 visits today)