जयपुर डिस्कॉम में ES बने कर्मचारियों ने CPO शर्मा का किया अभिनंदन
जयपुर नाउ
जयपुर विद्युत वितरण कंपनी (जेवीवीएनएल) में इंजीनियरिंग सुपरवाइजर ( ES) बने कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्य कार्मिक अधिकारी ( CPO) राकेश कुमार शर्मा को माला पहना कर अभिनंदन किया। मौके पर डिस्कॉम के डिप्टी डायरेक्टर एनएस नाथावत भी उपस्थित थे। राजस्थान मीटर रीडर्स एंड एम्पलाइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष प्रमोद शर्मा और महासचिव बनवारी लाल ने दोनों को बड़ी माला (हारा) पहना कर आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी कर्मचारियों की समस्याओं का इसी तरह से समय पर समाधान करने की मांग की।
नवनियुक्त इंजीनियरिंग सुपरवाइजरों ने सोमवार को डिप्टी डायरेक्टर (कार्मिक) आरएस लांबा का भी साफा व माला पहना कर स्वागत किया था। लांबा की कोशिशों के बाद ही 74 इंजीनियरिंग सुपरवाइजर का प्रमोशन हुआ है।