PHED के XEn के खिलाफ उतरे ठेकेदार, हटाने के लिए कांग्रेस नेता अग्रवाल को ज्ञापन
जयपुर नाउ।
जनस्वास्थ्य एंड अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के जयपुर रीजन में नॉर्थ डिविजन के विद्याधरनगर एक्सईएन पवन अग्रवाल को हटाने के लिए ठेकेदार लामबंद हो गए है। ठेकेदारों ने प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं विद्याधरनगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को ज्ञापन दिया है। ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि एक्सईएन पवन अग्रवाल जानबूझकर अनावश्यक व मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। जबकि एईएन व जेईएन को हमारे द्वारा किये कार्यों में कोई शिकायत नहीं है। ठेकेदारों ने यह ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री महेश जोशी व एसीएस सुधांश पंत को भी भेजा है।
(Visited 60 times, 1 visits today)