PHED: कर्मचारी नेता कुलदीप यादव 37 साल की सेवा के बाद हुए रिटायर

Jaipur Now.News
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के कर्मचारी नेता कुलदीप यादव 37 साल की सेवा के बाद 30 नवंबर को रिटायर हो गए है। रिटायरमेंट समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों ने यादव को फूल मालाओं लाद दिया और साफा व शॉल ओढाकर स्वागत किया। यादव वर्तमान में राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष और महासंघ एकीकृत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष है। यादव इन दोनो पदों पर बने रहेंगे।
यादव अपनी 37 वर्ष की सेवा के दौरान जलदाय विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करवाने, लिवरीज राशि बढाने, धुलाई भत्ता बढाने , कार्यप्रभारित कर्मचारियो को पदोन्नति सहित नियमितीकरण करवाने व अन्य मांगों को लेकर विभागीय अधिकारियों सरकार के खिलाफ आंदोलन किए गये।आंदोलन के दौरान कुलदीप यादव पर कई मुकदमे भी लगे। इन्हें कर्मचारी हितों के लिए जेल भी जाना पड़ा।परंतु फिर भी यादव कर्मचारी हितों के लिये लगातार संघर्ष करते रहे और कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करवाने में इनका बहुत सहयोग रहा। तकनीकी कर्मचारी इनके द्वारा किए गए कर्मचारी हितों के काम को सदैव याद रखेंगे।
यादव का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम ज्योति नगर में रखा गया जिसमें अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता अनिल शर्मा, अधिशासी अभियंता सुभाष शर्मा, देवेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र यादव ने भी कुलदीप यादव का माला व साफा पहनाकर स्वागत करते हुये कार्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने यादव को फूल मालाओं से लाद दिया। संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि समारोह मे महासंघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल शर्मा, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष प्रभुसिंह रावत, जयपुर शहर अध्यक्ष सहीद भाई, महामंत्री बनवारीलाल सैनी, रामबक्ष, ओमप्रकाश मीणा, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के लिए अध्यक्ष राजेश पारीक, मदन चौधरी, भंवर पूनिया, मानप्रकाश सैनी सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Visited 4 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *