PHED में युवाओं की नई भर्ती के लिए कर्मचारी नेता के रिटायरमेंट पर प्रतिनिधि सम्मेलन, अब होगा आंदोलन

Jaipur Now. Jaipur
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED ) में युवाओं की नई भर्ती, कर्मचारियों के प्रमोशन, वेतन विसंगति दूर करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी नेता कुलदीप यादव के रिटायरमेंट पर प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। जल भवन पर आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन में एक हजार से ज्यादा कर्मचारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नेता और राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ व महासंघ ऐकीकृत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप यादव की 37 साल की राजकीय सेवा में उनके नौकरी लगने से लेकर रिटायरमेंट तक उनके मॉनिटरिंग इंचार्ज रहे अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। पहली बार किसी कर्मचारी नेता की सेवानिवृति पर अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। यादव के कार्यकाल के दौरान जलदाय विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करवाने, लिवरीज राशि बढाने, धुलाई भत्ता बढाने, कार्यप्रभारित कर्मचारियो को पदोन्नति सहित नियमितीकरण करवाने अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किए गए। कर्मचारी हितों के संघर्ष के दौरान यादव के खिलाफ कई मुकदमे भी लगे तथा उन्हे जेल भी जाना पड़ा।
संघ अध्यक्ष कुलदीप यादव के रिटायर होने पर ऐसे अफसरों को बुलाया गया, जिन्होंने यादव को पहली नियुक्ति दी थी। तत्कालीन एक्सईएन एसके कालरा ने 1986 में कुलदीप यादव को नियुक्ति दी थी। इसके साथ ही तत्कालीन एईएन नईमुल हक व जेईएन आरसी त्यागी का भी सम्मान किया गया।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि जल भवन में प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नई भर्ती की मांग रखी गई। सम्मेलन में कुलदीप यादव को ही आगामी निर्वाचन तक प्रदेशाध्यक्ष बन रहते पर सहमति जताई। इस मौके पर रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एसके नारंग, आरसी मिश्रा, कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल शर्मा, प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा, महेंद्र सिंह शेखावत, अशोक भोमिया, तेज प्रकाश चतुर्वेदी, भंवर पूनिया, बनवारी लाल सैनी, सईद्दीन, रामबक्श, मदन चौधरी, जय सिंह मीणा सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद थे।

(Visited 6 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *