JAIPUR NOW

PM मोदी ने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़े 3 चीता, जनता को करना पड़ेगा इंतजार

जयपुर नाउ।
भारत में 70 साल बाद 8 चीतों ने पहला कदम रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स खोलकर 3 चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा। इन चीतों को नामीबिया से लाया गया है।
पीएम मोदी ने चीता मित्रों से कहा- कूनो में चीता फिर से दौड़ेगा तो यहां बायोडायवर्सिटी बढ़ेगी। यहां विकास की संभावनाएं जन्म लेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। PM ने लोगों से अपील की कि अभी धैर्य रखें, चीतों को देखने नहीं आएं। ये चीते मेहमान बनकर आए हैं। इस क्षेत्र से अनजान हैं। कूनो को ये अपना घर बना पाएं, इसके लिए इनको सहयोग देना है।

Exit mobile version