JAIPUR NOW

नायब तहसीलदार को गृह जिलों में दे दी पोस्टिंग, जमीन के मुकदमों व प्रकरणों में होंगे विवाद

जयपुर।
प्रदेश में 224 भू अभिलेख निरीक्षकों (गिरदावरों) को पातेय वेतन में कार्यव्यवस्था में नायब तहसीलदार के तौर पर पोस्टिंग दी है। नायब तहसीलदार के रूप में कई भू अभिलेख निरीक्षकों को गृह जिलों में नियुक्ति दे दी। जबकि तहसीलदार की गैर हाजिरी में नायब तहसीलदार के पास कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पावर होते है। इससे न्यायिक प्रकरणों को लेकर विवाद होने की आशंका है। इससे जमीन संबंधि मुकदमों व मामलों में भेदभाव व मिलीभगत की शिकायतें होगी। वहीं राजस्व विभाग व रेनेन्यू बोर्ड ने पोस्टिंग से पहले इन भू अभिलेख निरीक्षकों की शिकायतों, कारण बताओं नोटिस व चार्जशीट की स्टडी भी नहीं करवाई।
जयपुर जिले में इन्हे लगाया है नायब तहसीलदार
खेजरोली उपतहसील : झाबर मल
मनोहरपुर उपतहसील : महेंद्र कुमार जांगिड़
चौमू उपतहसील : बंशीधर सैनी
माधोराजपुरा उपतहसील : बन्नालाल जाट
रामपुरा डाबड़ी उपतहसील : रामनिवास बोचलया
तूंगा उपतहसील : हनुमान सहाय
कालवाड़ उपतहसील : ज्ञानप्रकाश चौधरी
जालसू उपतहसील : बजरंग लाल
सांभर फुलेरा उपतहसील : सोहनलाल जाट
बगरू उपतहसील : दीपाराम जाट
चाकसू उपतहसील : श्रवण कुमार

Exit mobile version