JAIPUR NOW

जयपुर डिस्कॉम के एमडी अरोड़ा आए बैकफुट, दुबारा लगाने पड़े एईएन गुर्जर व जैन

. जयपुर
जयपुर डिस्कॉम (विद्युत वितरण निगम) के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा राजनीतिक दबाव के कारण अभियंताओं की पोस्टिंग में बैकफुट पर आ गए है। शिकायतों के बाद हटाए सहायक अभियंता रजत जैन व दीपक गुर्जर को एक सप्ताह बाद ही वहीं पोस्टिंग देनी पड़ी। इसे प्रबंध निदेशक के राजनीतिक रिश्तों की कमजोर पकड़ सामने आई है तथा सीएमओ में पहुंच पर भी विपरित असर पड़ा है। खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ ही आरटीआई एक्टीविस्टों व ठेकेदारों की एक लॉबी एईएन दीपक का तबादला निरस्त करवाने के लिए मंत्री व डिस्कॉम चेयरमेन पर दबाव बनाए हुए थी। एईएन दीपक गुर्जर को झोटवाड़ा व एईएन रजत जैन को एचटीएम-प्रथम में लगा दिया है। इनकी जगह एईएन (विजिलेंस) में धर्मवीर मीना व एईएन स्काडा में अशिष गुप्ता को लगाया है।
अब इन्हे लगाने का राजनीतिक दबाव :
विधायकों ने अब बड़पीपली उपखंड में मोहनलाल शर्मा, रेजिडेंसी उपखंड में राजेश शर्मा, खंड-चार में हरिश मंगल, गांधीनगर उपखंड में विवेक चौधरी और मुरलीपुरा में देवेंद्र कुमार शर्मा को लगाने के लिए भी राजनीतिक दबाव बना हुआ है।

Exit mobile version