JAIPUR NOW

बिजली निगमों में भर्ती: कम अनुभव वाले कर्मचारियों को बना रहे है कनिष्ठ लेखाकार

पावर. जयपुर नाउ

राजस्थान की बिजली निगमों में मंत्रालयिक संवर्ग की भर्ती में बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है। कनिष्ठ लेखाकारी भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ कर्मचारी ही आवाज उठाने लगे है। कर्मचारियों ने ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल को भी शिकायत की है।राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) के महासचिव केशव व्यास ने आरोप लगाया है कि कनिष्ठ लेखाकार पद पर कर्मचारी कोटे से भर्ती के लिए पांच साल का अनुभव जरूरी है। लेकिन दस्तावेज जांच के लिए 2 -3 साल अनुभाव वाले कर्मचारियों को भी बुला लिया। यह बहुत बड़ी अनियमितता है। परीक्षा की परिणाम रिवाइज होना चाहिए, अन्यथा कर्मचारी आंदोलन करेंगे। भर्ती के 18 पदों के लिए पांच साल की नियमित सेवा पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया जाए।

Exit mobile version