जेडीए ने भंभोरी की अवैध कॉलोनी को दो बार ध्वस्त किया, अब रातों रात निर्माण कर लिया बिजली कनेक्शन

प्रवर्तन अधिकारी बदलते ही एक रात को हुआ पूरा खेल

Jaipur Now.

कालोनी का नक्शा

जेडीए जोन 12 (कालवाड़ तहसील) के गांव भंभोरी में धानक्या रोड पर बसाई जा रही औद्योगिक भूखंडों के लिए बसाई अवैध कॉलोनी श्री विनायक विहार को जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने दो बार ध्वस्त कर दिया। लेकिन लक्ष्मण डूंगरी कच्ची बस्ती गृह निर्माण सहकारी समिति और प्रोपर्टी डीलरों के हौसले इतने बुलंद है कि जेडीए के अधिकारियों से मिलीभगत कर शनिवार व रविवार की छुट्‌टी के दिन धड़ल्ले से रातों रात दो कमरों का निर्माण कर लिया। इसके बाद जयपुर डिस्कॉम के कालवाड़ उपखंड कार्यालय के इंजीनियरों व कर्मचारियों से सेटिंग कर रात को ही सर्विस लाइन खींच कर बिजली कनेक्शन भी करवा लिया। अब इस कॉलोनी को पुरानी बता कर कोर्ट से स्टे लेने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीण को आरोप है कि जेडीए से लैंड कंवर्जन करवाए बिना ही कृषि भूमि पर बसाई जा रही इस अवैध कॉलोनी में जेडीए के जोन व प्रवर्तन शाखा के साथ ही जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों की भी मिलीभगत है। यह जेडीए व डिस्कॉम के भ्रष्टाचार को दिखाता है। ग्रामीण दो दिन से उच्च अधिकारियों को शिकायत भी कर रहे है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां पर औद्योगिक भूखंड काटे गए है और डिस्कॉम की ओर से आवासीय भूखंड के हिसाब से न्यूनतम राशि जमा करवा कर बिजली कनेक्शन ले लिया।

जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी जोन 12 के इंचार्ज है और उनके पास जोन 6 व 7 का अतिरिक्त चार्ज है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय से ही पदस्थापित है। उनके पास पहले जोन 13, 13 ए, 14 व 4 जैसे प्राइम जोन रहे है।

नियमों की अवहेलना का खुला खेल :

गांव भंभोरी की खसरा नंबर 459 की कृषि भूमि का तकासमा करवाए बिना ही कुछ हिस्से में औद्योगिक व आवासीय प्रोयजनार्थ अवैध कॉलोनी बसा दी।

जमीन की बेचान की रजिस्ट्री कृषि भूमि की डीएलसी रेट पर हुई, लेकिन इसका उपयोग अवैध कॉलोनी बसा कर औद्योगिक व आवासीय किया जा रहा है। करोड़ों रुपए स्टांप ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन शुल्क की चोरी।

लक्ष्मण डूंगरी कच्ची बस्ती गृह निर्माण सहकारी समिति ने अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर भूखंडों के पट्‌टे काटे है। सहकारी समितियां विभाग की आंख मूंद कर बैठा है।

जेडीए की तोड़फोड़ के बाद भी डिस्कॉम ने बिजली कनेक्शन जारी कर सोसाइटी के षड़यंत्र में शामिल होने की भूमिका निभाई।

यह है पूरा मामला :

जयपुर जिले की कालवाड़ तहसील के भंभोरी गांव में धानक्या रोड पर खसरा नंबर 459 कृषि भूमि स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले पूजा तेली पत्नि लोकेश कुमाल तेली (करतापुरा निवासी) व संजू शर्मा पुत्री ओमप्रकाश शर्मा (निवासी-कीर्ति नगर) ने यहां किसानों से खेती करने के लिए जमीन खरीदी। इसके दो महीने बाद ही यहां पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए सड़के बिछाना शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने जेडीए से लैंड कंवर्जन करवाए बिना ही औद्योगिक व आवासीय प्रोयजनार्थ अवैध कॉलोनी बसाने का विरोध किया। लेकिन लक्ष्मण डूंगरी कच्ची बस्ती गृह निर्माण सहकारी समिति से जुड़े लोगों और प्रोपर्टी डीलरों ने लोगों को धमकाना शुरु किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और जेडीसी मंजू राजपाल को इसकी शिकायत की। इसके बाद जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने पहली बार 20 मार्च को इस अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। लेकिन भूकारोबारी ने सड़कों को सही करवा लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शिकायत की तो 8 मई को दुबारा जेडीए ने कार्रवाई की। अब प्रवर्तन अधिकारी बदलते ही रातों रात यहां दो कमरों का निर्माण कर लिया और रात को सर्विस लाइन खींच कर बिजली कनेक्शन ले लिया।

(Visited 13 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *