जाट समाज में 7 जुलाई को होगा विवाह के लिए परिचय सम्मेलन

Jaipur Now. जयपुर
राजस्थान जाट समाज संस्थान का 15 वीं वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन 07 जलाई 2024 को रविवार सुबह 11 बजे संस्थान प्रांगण विधाधर नगर जयपुर में किया जावेगा।
संस्थान के अध्यक्ष ताराचन्द चौधरी व महासचिव जगमाल सिंह ने बताया कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन में पुरे प्रदेश भर से युवक-युवतियों अपने माता पिता के साथ भाग लेंगे। अब तक 200 से अधिक युवक-युवतियों जिसमें डाक्टर, इन्जनियर, स्नातक (ग्रेजुवेट) व स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजवेट) युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

कार्यक्रम संयोजक भागीरथ महला ने बताया कि शादी के लिए जोड़ा तय होने पर सामुहिक विवाह भी संस्थान के द्वारा करवाया जायेगा।
संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे समाज में फैली रुढीवादी कुरुत्तियों, बाल विवाह, जन्म भोज, दहेज प्रथा आदि को खत्म करने का संकल्प भी समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा लिया जायेगा ।

राजस्थान महिला शिक्षण प्रशिक्षण व आवास भवन का हुआ शिलान्यास :
विद्याधर नगर स्थित सेक्टर 4 में राजस्थान जाट समाज संस्थान के ग्रामीण महिला शिक्षण प्रशिक्षण व आवास भवन का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ प्रेमचंद बैरवा द्वारा किया गया। दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा की जाट समाज द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार सराहनीय है।उन्होंने इस संस्थान के लिए आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाओ की सराहना करते हुए कहा कि समाज के उत्थान और मानवता के लिए आप द्वारा किए गए प्रयास अनुकरणीय हैं।हर क्षेत्र में बराबरी के योगदान से महिलाओं की पहचान स्थापित हो रही है उन्होंने इस बात पर ख़ुशी ज़ाहिर की कि भामाशाओ में बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल है । आज महिलाएँ सभी क्षेत्रों में बराबरी का योगदान दे रही है और अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रही है। । प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जाट समाज संस्थान द्वारा ग्रामीण छात्राओ के लिए बनाये जा रहे शिक्षण प्रशिक्षण व आवास से सामाजिक उत्थान के साथ-साथ देश का विकास भी होगा। इससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। संस्थान अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने सभी भामाशाहो एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस समाज निर्माण के कार्य में जिन भामाशाहों ने सहयोग दिया है उसी से यह संभव हो पाया है जो सपना हमने 18 साल पहले देखा था वह आज जाकर पूरा हुआ है । ग्रामीण महिला शिक्षण प्रशिक्षण व आवास भवन से ग्रामीण परिवेश की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा इससे समाज का देश निर्माण में सहयोग होगा । इस दौरान सीगड परिवार ने इस भवन में हॉस्टल की एक पूरी विंग बनाने का जिम्मा उठाया है। शिलान्यास के पश्चात भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह अध्यक्ष नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा राजाराम मील , आलोक बेनीवाल, उप जिला प्रमुख मोहनलाल डागर, विजय पूनिया ,संस्थान के कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागीरथ महला ,उपाध्यक्ष कुलदीप कुल्हरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, ,महासचिव जगमाल सिंह, संयुक्त सचिव होशियार सिंह बुगालिया व मनीष धींधवा, कार्यसमिति सदस्य श्री चंद चौधरी, मांगीलाल चौधरी व सुरेश चौधरी , नवरंग चौधरी , सरदार सिंह चौधरी, बीएम भामू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

(Visited 22 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *