RLP और ASP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की सूची
Jaipur Now जयपुर आरएलपी ने रविवार को 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। आरएलपी की ओर से अब तक छह सूचियों में 46 प्रत्याशियों की घोषणा की है। आरएलपी ने फलौदी से अब्दुल महबूब, बगरू से ताराचंद रैगर, जैसलमेर से रघुवीर सिंह भाटी, सांचौर से सुरेश सागर, हिंडौन से धर्मेंद्र कुमार जाटव, खंडार से अंकिता वर्मा, तारानगर से मुकेश लाटा (मुकुंद राज), चुरु से दिनेश कुमार भाम्भू, सुमेरपुर से हरिराम घांची व पोकरण से देवीलाल उर्फ देव चौहान का प्रत्याशी बनाया है।
एएसपी ने घोषित किए दस प्रत्याशी:
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने 10 प्रत्याशी घोषित किए है। पार्टी ने रामगढ़ से सुखवंत सिंह, कांमा से बलराज गुर्जर, महुवा से मुकुल भड़ाना, सरदारपुर से शैतान सिंह विश्नोई, सूरसागर से अमीना बानो, भीनमाल से दलाराम काबावत, रानीवाड़ा से भरत मेघवाल, केशारायपाटन से कैलाश वर्मा, सांगोद से रामावतार वर्मा और बारां-अटरू से रुपसिंह जाटव को प्रत्याशी बनाया है।